झारखंड सरकार ने अबु बकर सिद्दीख को सौंपा खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

Tuesday, May 24, 2022-11:46 AM (IST)

रांचीः झारखण्ड सरकार ने कृषि एवं पशुपालन सचिव अबु बकर सिद्दीख को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। वहीं,उत्पाद आयुक्त अमित कुमार को झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है।

पहले से कुमार झारखण्ड विभरेज कॉरपोरेशन के एमडी और खान निदेशक के प्रभार में हैं। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। खान सचिव का पद 12 मई से खाली था। 11 दिनों बाद इस पद पर अधिकारी की पोस्टिंग की गयी है।

वहीं, उद्योग सचिव का पद भी 12 मई से खाली पड़ा है इन दोनों पदों पर पूजा सिंघल थीं।उन्हें निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static