‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही: CM हेमंत

Wednesday, Sep 04, 2024-12:24 PM (IST)

रांची: झारखंड सरकार के प्रमुख जनसंपर्क कार्यक्रम के शुरुआती 3 दिनों में 5.52 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। एक अधिकारी ने बीते मंगलवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, 2 सितंबर तक राज्य भर में 1,224 शिविर आयोजित किए गए और कुल 5,52,836 आवेदन प्राप्त हुए। बयान में कहा गया है कि कुल 42,869 आवेदनों का निपटारा किया गया, जबकि 160 आवेदनों को ठुकरा दिया गया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार, हर दिन नयी ऊंचाइयों को छू रही है।'' यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक जारी रहेगा। जानकारी के मुताबिक शिविरों में राज्य सरकार की ‘अबुआ आवास योजना' से जुड़ी मांगें सबसे अधिक आ रही हैं। इस योजना के तहत कुल 2,93,657 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि सार्वभौमिक पेंशन योजना के लिए कुल 31,092 आवेदन मिले।

बता दें कि कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने 30 अगस्त को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के चौथे चरण की शुरुआत की थी। यह कार्यक्रम 15 सितंबर तक जारी रहेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। इसमें झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, सार्वभौमिक पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना और किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जैसी योजनाओं के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। वहीं, इससे पहले सोरेन ने 15 नवंबर 2021 को पंचायत स्तर पर लाभार्थियों के लिए शिविर आयोजित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static