जंगली मशरूम का सेवन करने से परिवार के 8 लोगों की बिगड़ी तबीयत...सभी अस्पताल में भर्ती, 1 की हालत गंभीर
Friday, Aug 16, 2024-03:03 PM (IST)
हजारीबाग: मशरूम को एक बेहद स्वादिष्ट व पोषक तत्वों से भरपूर फूड माना गया है। माना जाता है कि इसमें विटामिन का खजाना है। काफी लोग इसको पकाकर खाते हैं, लेकिन कई बार असावधानीपूर्वक ढंग से खाया खाना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला झारखंड के हजारीबाग से आया है जहां जंगली मशरूम का सेवन करने से एक ही परिवार के 8 सदस्यों की जान जोखिम में पड़ गई।
घटना जिले के बड़कागांव के आंबडेकर टोला की है। बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग पूजा करने के लिए महूदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर गए थे। इस दौरान वह वहां जंगल से मशरूम तोड़ लाए। शाम को घर में उसी मशरूम की सब्जी बना कर खाई। जैसे ही परिवार के लोगों ने मशरूम की सब्जी को खाई उसी वक्त सभी की हालत खराब होने लगी। परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी और एक-एक कर सभी बेहोश होने लगे।
हालत खराब होते देख आनन-फानन में सभी को भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।