झारखंड सरकार की बड़ी पहल, राज्य में खोले जाएंगे 700 अबुआ मेडिकल स्टोर, गरीब और वंचित तबकों को मिलेंगी मुफ्त दवाइयां
Tuesday, Sep 16, 2025-10:05 AM (IST)

Jharkhand News: झारखंड सरकार एक बड़ी पहल करते हुए राज्य में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर स्थापित करने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि 'इलाज के अभाव में किसी गरीब की जान न जाए और राज्य के हर सुदूर इलाके तक दवाइयां पहुँचें। योजना के पहले चरण में 700 अबुआ मेडिकल स्टोर स्थापित किए जाएंगे और आने वाले चरणों में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। मुख्यमंत्री की इस पहल की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी सराहना की और कहा कि यह दूरदर्शी कदम प्रदेश के गरीबों को मजबूत बनाएगा।
17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा 'स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान'
देशभर में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले 'स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान' की तैयारियां झारखंड में पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को इंदौर, मध्यप्रदेश से करेंगे, जबकि झारखंड में पंचायत स्तर से लेकर मेडिकल कॉलेज तक स्वास्थ्य शिविर लगाने की रूपरेखा तैयार की गई है।
महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस
अभियान का मुख्य फोकस महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य पर रहेगा। राज्यभर में लगाए जाने वाले इन कैंपों में ब्लड डोनेशन, बीपी, शुगर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की मुफ्त जांच अनिवार्य होगी। साथ ही, महिलाओं को पोषण और संतुलित आहार से जुड़ी जानकारी दी जाएगी ताकि वे अपने और परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें। इसके अलावा, शिविर स्थलों पर आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग कार्ड जैसे दस्तावेज़ मौके पर ही बनाए और वितरित किए जाएंगे।
सरकार का मानना है कि यह अभियान केवल स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता नहीं बढ़ाएगा, बल्कि जागरूकता के माध्यम से महिलाओं और परिवारों को सशक्त बनाने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाएगा। अभियान की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को विस्तृत चर्चा की। बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह और एनएचएम निदेशक शशि प्रकाश झा भी मौजूद रहे। मंत्री ने मुख्यमंत्री को औपचारिक तौर पर अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे राज्य में 'अबुआ मेडिकल स्टोर' शुरू किए जाएं जिससे गरीब और वंचित तबकों को मुफ्त दवाइयां उपलब्ध हो सकें।