झारखंड में कोरोना से 7 और लोगों की मौत, 385 नए मामले आए सामने

10/19/2020 9:48:27 AM

रांचीः झारखंड के अलग-अलग जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के 385 नए मामले की पुष्टि होने के बाद वैश्विक महामारी कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या 96 हजार के पार हो गई है। वहीं, सात अन्य की मौत हो गई।

कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 16638 स्वाब सैंपल की जांच में 385 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में 23, चतरा में 0, देवघर में 17, धनबाद में 17, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 20, गढ़वा में 15, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 2, गुमला में 2, हजारीबाग में 11, जामताड़ा में 5, खूंटी में 5, कोडरमा में 1, लातेहार में 4, लोहरदगा में 9, पाकुड़ में 1, पलामू में 3, रामगढ़ में 15, रांची में 198, साहेबगंज में 0, सरायकेला में 6, सिमडेगा में 12 और पश्चिम सिंहभूम में 11 संक्रमित मिले हैं।

बता दें कि कोविड-19 के अभी 6502 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 89011 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 839 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में संक्रमितों की रिकवरी रेट 92.38 प्रतिशत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static