रांची में कालाबाजारी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार, उच्च दर से बेच रहे थे जीवन रक्षक उपकरण

5/10/2021 4:39:59 PM

 

रांचीः आजपूरा देश आपदा की घड़ी के दौर से जूझ रहा है। ऐसे में हर इंसान एक दूसरे की मदद के लिए आगे बढ़ रहा है। लेकिन कुछ ऐसे भी स्वार्थी लोग हैं जो आपदा को अवसर समझ रहे हैं और मानवता को ताक पर रखकर गलत कारोबार कर रहे हैं।

राजधानी रांची के कई इलाकों में ऑक्सीमीटर, फ्लो मीटर जैसे लाइफ सेविंग यंत्र ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। 11 सौ की चीजों को 4000 और दो हजार की कीमत की चीजों को 6 हज़ार की कीमत पर बेचकर ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है। जिस पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है। इसी कड़ी में कोतवाली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे ही 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार व्यक्ति मेडिकल इक्विपमेंट सामानों से जुड़े हुए हैं और वे ऑक्सीमीटर ,फ्लो मीटर जैसे जरूरी चीजें ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। 2 लोगों की गिरफ्तारी किशोरगंज चौक से हुई है और 3 की गिरफ्तारी अपर बाजार से की गई है और एक मां भवानी ड्रग्स एजेंसी के मालिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है और जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static