रामगढ़ में थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, जानिए वजह

6/17/2020 5:25:09 PM

रामगढ़ः झारखंड में रामगढ़ जिले के पतरातू थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक (हजारीबाग प्रक्षेत्र) अमोल बिनु कांत होमकर ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के पतरातू निवासी कुख्यात अपराधी राजेश राम की गिरफ्तारी के मामले में उसके परिजनों ने चार जून को पतरातू थाने में दर्ज प्राथमिकी पर सवाल उठाया था। दारोगा मुराद हसन की ओर से दर्ज कराई गई।

इस प्राथमिकी में कहा गया कि पतरातू में वाहन जांच के दौरान कुख्यात राजेश और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सच्चाई यह है कि राजेश राम की गिरफ्तारी रांची के मोराबादी के निकट बोडया के रास्ते में एक अपार्टमेंट से हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Recommended News

Related News

static