मेले में लगे ठेले से 35 बच्चों ने खाए चाउमीन...खाते ही होने लगी उल्टियां; सभी पहुंचे अस्पताल
Thursday, Sep 18, 2025-02:06 PM (IST)

लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले में एक स्टॉल से चाउमीन खाने के बाद कम से कम 35 बच्चे कथित तौर पर भोजन विषाक्तता के कारण बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम सदर थाना क्षेत्र के टेमकी में आयोजित मेले के दौरान हुई। 2 से 15 साल की उम्र के बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था। चिकित्सक ने बताया, ‘‘उन्हें रात साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। यह भोजन विषाक्तता का मामला था। बच्चों की हालत अब स्थिर है।'' जयप्रकाश ने बताया कि बच्चों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मेले में बाहर से आए एक व्यक्ति ने चाउमीन का ठेला लगाया था। आशंका है कि उसी ठेले से खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी। स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और खाद्य सामग्री के सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है।