चतरा में 29 क्विंटल अवैध अफीम डोडा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Tuesday, Aug 10, 2021-06:45 PM (IST)

चतराः झारखंड में चतरा जिला पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक ट्रक से 29 क्विंटल अवैध अफीम डोडा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (चतरा) अविनाश कुमार ने पत्रकारों को बताया गया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि सदर थाने क्षेत्र अंतर्गत नीलाजन नदी के समीप झरीटांड़ जंगल में राजस्थान नंबर की ट्रक पर अफीम डोडा को लोड कर तस्कर भागने की फिराक में है। इस सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए यह सफलता अर्जित की गई।

ट्रक से कुल 148 प्लास्टिक की बोरियों में अफीम डोडा को छुपा कर रखा गया था। वहीं उसके ऊपर कुटी से भरे हुए कई बैग रखे हुए थे, ताकि किसी को इसकी भनक न लग सके। कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के कुंभकरण तथा मांगीलाल के नाम शामिल है। इनके पास से करीब 43 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

पलामू में पुलिस को मिली सफलता,149 मवेशियों के साथ 6 पशु तस्कर गिरफ्तार

रांची से लापता 13 वर्षीय लड़की लखनऊ से बरामद, ट्रक ड्राइवर ने रेप कर फेंका; 2 लोग गिरफ्तार

हत्या या आत्महत्या: पति से मायके जाने की बात कहकर निकली महिला और 3 बच्चों का शव कुएं से बरामद

झारखंड पुलिस को मिली सफलता, लातेहार में PLFI के 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

जामताड़ा के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन एवं सिम कार्ड किए जब्त