देवघर के बाबा धाम में श्रावण में 16 लाख भक्तों ने चढ़ाया डेढ़ करोड़

7/29/2022 12:56:49 PM

 

देवघरः झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम में कोरोना के कारण 2 वर्षों बाद इस वर्ष 14 जुलाई से प्रारंभ हुए श्रावणी मेले में बाबा के दर्शन करने अब तक लगभग 16 लाख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इन श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में कुल 1 करोड़, 58 लाख, 14 हजार, 70 रुपए मूल्य का कुल चढ़ावा चढ़ाया है।

देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में इस वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है तथा भक्त बड़ी संख्या में सोने और चांदी के सिक्के तथा नकदी भी बाबा के दरबार में चढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई से प्रारंभ श्रावण मेले में पहले 13 दिनों में 26 जुलाई तक कुल 15,79,269 श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में जलाभिषेक किया। इस दौरान कुल 37,038 भक्तों ने टिकट खरीद कर ‘शीघ्रदर्शनम्' सुविधा का लाभ उठाया।

वहीं भजंत्री ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने भक्तों द्वारा चढ़ाए गए सोने और चांदी के सिक्कों तथा शीघ्र दर्शनम् के टिकटों से कुल 92 लाख, 84 हजार रुपए प्राप्त किए। इस बीच मंदिर की पंडा समिति के देवनाथ पंडा ने बताया कि इस वर्ष भक्तों में अन्य वर्षों की तुलना में असीम उत्साह दीख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static