दुमका उपचुनाव के लिए 12 और बेरमो सीट के लिए मैदान में 16 उम्मीदवार, यहां देखें लिस्ट

Sunday, Oct 18, 2020-11:18 AM (IST)

रांचीः झारखंड के दुमका एवं बेरमो सीट पर वाले उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों की ओर दाखिल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की समाप्ति के बाद दुमका (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में है जबकि बेरमो सीट के लिए 16 प्रत्याशी दौड़ में हैं।

दुमका में नामांकन प्रक्रिया के अंत में जिन 12 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं उनमें बसंत सोरेन (JMM), डॉ. लुइस मरांडी (BJP), दुलाल मरांडी ((Ambedkright Party of India), सूर्य सिंह कटरा (Jharkhand People's Party), जगन्नाथ पुजहर, प्रदीप टुडू, बाबूधन मुर्मू, माईकेल हेम्ब्रोम, मुकेश कुमार देहरी, डॉ. श्रीलाल किस्कू, सुनीता मुर्मू, संजय टुडू (निर्दलीय) शामिल हैं। दूसरी ओर बेरमो सीट के लिए जिन उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं उनमें कांग्रेस के कुमार जयमंगल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के बैद्यनाथ महतो, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के योगेश्वर महतो, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लालचंद महतो, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) के कालेश्वर रविदास शामिल हैं।

इसी क्रम में राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी के पंकज प्रसाद, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के बैजनाथ गोराई, मार्क्सवादी समन्वय समिति के शंकर घासी, राइट टू रिकॉल पार्टी के सुजीत कुमार बर्णवाल तथा निर्दलीय उम्मीदवार कैलाश चंद्र महतो, खिरोधर किस्कू, दिनेश कुमार मुंडा, द्वारका प्रसाद लाला, समीर कुमार दास और सुनील दास टुडू शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static