गिरिडीहः ट्रक पलटने से CRPF के 10 जवान घायल, कुछ लोगों की हालत गंभीर

Friday, Oct 30, 2020-04:12 PM (IST)

 

गिरिडीहः झारखंड में गिरिडीह जिले में आज सीआरपीएफ का एक ट्रक पलटने से उसमें सवार 10 जवान घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना गिरिडीह डुमरी पथ पर चैनपुर के पास हुई। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 154वीं बटालियन के जवान मधुवन से निमियाघाट जा रहे थे। इसी बीच सड़क पर अचानक आए जानवरों को बचाने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया।

वहीं इस हादसे में 10 जवान घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को डुमरी में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static