दोस्त की हत्या कर भाग रहा था युवक, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Friday, Dec 04, 2020-01:11 PM (IST)

रोहतासः बिहार में रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में गुरुवार रात अपने मित्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद भाग रहे युवक की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने यहां बताया कि पडसर टोला के सुमन यादव (20) और लल्लू यादव (22) के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई। वहीं गुरुवार रात लल्लू ने सुमन को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार होने की कोशिश कर रहे लल्लू को ग्रामीणों ने धर-दबोचा और उसकी भी पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।

सत्यवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम में भेज दिया है। हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद था, इसकी जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static