छपराः नदी किनारे हाथ पैर धोने के दौरान डूबा युवक, शव की तलाश जारी

Tuesday, Aug 31, 2021-04:30 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में सोमवार को मही नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के धरहरा कला गांव निवासी बैजनाथ लाल खत्री का 45 वर्षीय पुत्र मदन लाल सहनी नदी किनारे हाथ पैर धोने गया हुआ था। जहां पैर फिसलने से वह नदी की तेज धार में बह गया। सूत्रों ने बताया कि नदी किनारे मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए की कोशिश की। लेकिन कोशिश कामयाब नहीं हो सकी।

मामले की सूचना ग्रामीणों ने अमनौर के प्रशासनिक अधिकारियों तथा अमनौर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की। लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान बंद कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static