पति ने इंस्टाग्राम के जरिए पत्नी के बॉयफ्रेंड को बुलाया, पहले कपड़े उतारकर जमकर पीटा और फिर...
Saturday, Jan 18, 2025-12:41 PM (IST)
भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार के भागलपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने बॉयफ्रेंड को इंस्टाग्राम के जरिए बात कर अपने घर बुलाया और कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और चाकू से हमला भी किया। इतना ही नहीं, आरोपी पति ने बॉयफ्रेंड के पिता से 5 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला भागलपुर के मौलनाचक रेलवे लाइन की समीप का है। बताया जा रहा है कि शादीशुदा महिला का सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहम्मद सलमान नाम (जो मुंबई में रहकर काम करता है) से दोस्ती हुई। महिला के पति को इस बात का पता लगा तो उसने मोहम्मद सलमान से इंस्टाग्राम के जरिए ही बात कर उसे भागलपुर बुलाया। इसके बाद महिला के पति ने अपने दोस्तों के साथ उसे नंगा कर जमकर पीटा और बंधक बना लिया। इतना ही नहीं, सलमान के घरवालों से पांच की लाख की फिरौती मांग डाली।
जब मोहम्मद सलमान के घरवालों ने भागलपुर पुलिस से संपर्क साधा, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SSP के निर्देश पर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में DIU टीम ततारपुर एवं कोतवाली थाना के रूप में एक एसआईटी गठित की गई। गठित एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापामारी प्रारंभ कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पीछा करते हुए मौलाना चक रेलवे लाइन के पास घेराबंदी करते हुए तीन घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया गया। मौके से दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई। एक अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने आगे बताया कि सराय स्थित एक मकान में लड़के रखा गया था और उसके साथ मारपीट की गई थी। मारपीट में युवक जख्मी हो गया, जिन्हें इलाज करवाया गया। मामले में पुलिस ने उक्त महिला को भी हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया है और उससे भी पूछताछ की जा रही है। अपह्रत लड़के से एवं अपहरणकर्ताओं से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में उन बिंदुओं पर विधि कार्रवाई जारी है। इस मामले में पुलिस ने मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के पुरैनी बाजार निवासी मकसूद आलम के पुत्र मोहम्मद साहिल और मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र निवासी नौशाद के पुत्र नायर हाशमी को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने छह मोबाइल बरामद किया है। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।