ललन सिंह कब खोलेंगे पान की दुकान? BJP MLA बोले- 'कोई न कोई आदमी नीतीश को गुप्त रूप से कर रहा टॉर्चर'

Tuesday, Oct 17, 2023-01:07 PM (IST)

पटनाः पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर आरोप लगाया कि ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो गया है। वहीं, इसको लेकर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि अरुण जी जेडीयू के सांसद रहे है। अगर उन्होंने कोई बात कही है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए। इस पर विचार करना चाहिए कि ललन सिंह क्या तेला बेली कर रहे हैं, सीएम साहब के साथ।

'कोई न कोई आदमी नीतीश को गुप्त रूप से कर रहा टॉर्चर'
जीवेश मिश्रा ने कहा कि आज कल सीएम नीतीश कुमार को भूलने की बीमारी हो गई हैं। कोई न कोई आदमी उनको गुप्त रूप से टॉर्चर कर रहा है और ललन सिंह ने तो बहुत पहले ही कहा था कि मैं ही सर्जन हूं। नीतीश के पेट में कहा-कहा दांत है सर्जरी करके मैं निकाल दूंगा। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे नीतीश कुमार की जो हालत हो रही है, उसको लेकर ललन सिंह पर लोगों का संदेह जा रहा है।

'ललन सिंह कब खोलेंगे पान की दुकान?'
बीजेपी विधायक ने कहा कि अरुण कुमार ने कहा है तो कहीं ना कहीं वह कुछ गोपनीय बात जानते होंगे, इस नाते उन्होंने बात कहा है तो इसकी जांच होनी चाहिए। ललन सिंह अपनी बात पर टिकते नहीं है। पहले उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के पेट का दांत हम निकालेंगे, दूसरी बार बोले आरजेडी के साथ सरकार बनाना पड़ा तो पान का दुकान कर लेंगे। उनको पूछ लीजिए कि कब खोलेंगे पान का दुकान। इस समय वो आरजेडी के साथ मिले हुए है और जोर का झटका धीरे से दे रहे है, जेडीयू को ये बात भी राजनीतिक लोग अच्छे से समझ रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static