Bihar Election 2025: "जब अधिक मतदान होता है, तो सरकार वापस आती है", संजय झा का दावा- इस बार 2010 से बेहतर परिणाम...

Friday, Nov 07, 2025-11:17 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरूवार को 121 सीटों पर लगभग 65 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिोकार का प्रयोग किया, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है। वहीं, प्रथम चरण के मतदान के बाद JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने बिहारवासियों की सराहना करते हुए कहा है कि लोगों ने उत्साह के साथ मतदान किया है, यह सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है और यह मतदान सरकार की वापसी के लिए किया गया है।

नीतीश कुमार की वापसी के लिए वोट डाले गए- Sanjay Jha
संजय कुमार झा ने कहा, " पिछले रिकॉर्ड को देखें, बिहार में, 2005 की तुलना में 2010 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, 2010 की तुलना में 2015 में सरकार की वापसी के लिए अधिक वोट डाले गए थे, इसलिए यह प्रवृत्ति हमेशा से रही है कि जब अधिक मतदान होता है, तो सरकार वापस आती है। लोग सुरक्षा, शांति, समृद्धि, सुशासन के लिए वोट करने के लिए निकले। इस बार, 2010 से बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे... नीतीश कुमार की वापसी के लिए वोट डाले गए हैं।

इधर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "जो लोग बदलाव का दावा कर रहे हैं, उन्हें मैं याद दिलाना चाहूंगा कि 2005 में NDA की सरकार बनने के बाद 2010 में भी इसी तरह वोटिंग हुई थी और हमारी सीटें बढ़ी थीं। मेरा मानना ​​है कि आज जिस तरह से काम हुआ है, उससे जनता का डबल इंजन सरकार पर भरोसा बढ़ा है... हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम 121 में से 100 सीटें आराम से जीतेंगे... हमारी पार्टी 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, सभी 14 सीटें सकारात्मक हैं और मुझे विश्वास है कि हम ये सीटें भी जीतेंगे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static