पिकअप वैन से मवेशियों को अज्ञात जगह पर ले जाने की तैयारी में थे तस्कर, पुलिस ने मारा छापा... 2 लोग गिरफ्तार
Saturday, Sep 06, 2025-10:40 AM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिमी चंपारण के नौतन थाने ने तस्करी के लिए मवेशियों से भरे एक पिकअप वैन को जब्त करते हुए दो पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से मवेशियों को लादकर तस्करी के लिये पूर्वी नौतन के हरिजन टोली के रास्ते किसी अज्ञात जगह पर ले जाने की तैयारी में कुछ तस्कर लगे हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस हरिजन टोली पहुंची और पीकअप वैन और मवेशी को जब्त कर लिया। इस दौरान दोनों तस्करों ने पुलिस को देख कर भागने का असफल प्रयास किया।
वहीं, पूछताछ के बाद पशु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों तस्करों खड्डा कुंजलहीं निवासी अली अहमद और मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया है।