Land Dispute: बेतिया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, 6 लोग जख्मी; 9 लोग गिरफ्तार

Friday, Feb 14, 2025-10:35 AM (IST)

Bihar News: बिहार में पश्चिमी चम्पारण जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद (Land dispute) को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गए। 

सभी का अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि बकुचिया गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए योगापट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद युसुफ अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया।       

9 लोग गिरफ्तार।। 9 people arrested

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने (Bihar Police) पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार (9 people arrested) कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static