VIDEO: भागलपुर में 12 दिन से जलमग्न गांव.. झोपड़ी में सिसकते बच्चे, नाव पर जिंदगी

Sunday, Aug 10, 2025-03:51 PM (IST)

भागलपुर: "हमारा घर पानी में डूबा है, बच्चे भूखे हैं झोपड़ी में रह रहे हैं, लेकिन कोई सुनने नहीं आया" ये शब्द हैं रौशन कुमार के, जो कोसी की उफनती लहरों के बीच अपने परिवार को लेकर एक अस्थायी झोपड़ी में शरण लिए हुए हैं। दो छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं, घर में घुटनों तक पानी है, पशु चारा के बिना बेहाल हैं, और गांव के बाकी लोग रेलवे पटरी किनारे तंबू बनाकर रह रहे हैं। बिहार की राजनीति जब चुनाव की सरगर्मी में होती है तो नेता हर दरवाज़ा खटखटाते हैं लेकिन जब गांव डूबता है, तब सबकी आंखें बंद हो जाती हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static