हेमंत सोरेन के बयान विजय सिन्हा का पलटवार, कहा- सभी भ्रष्ट लोग एक ही भाषा का करते हैं इस्तेमाल

Sunday, Jun 30, 2024-06:01 PM (IST)

पटना: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सभी भ्रष्ट लोग एक ही भाषा का इस्तेमाल करते हैं। चाहे झारखंड हो, बिहार हो या दिल्ली, भ्रष्ट लोग लोगों को गुमराह करने के लिए एक ही भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

वहीं, लालू यादव के बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लालू यादव ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाए गए आपातकाल की आलोचना करके अपनी राजनीतिक विश्वसनीयता बढ़ाई थी। आज वे उनके साथ काम कर रहे हैं...ये लोग भरोसेमंद नहीं हैं।

बता दें कि लालू यादव ने कहा था कि आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ने हममें से कई लोगों को सलाखों के पीछे डाला, लेकिन उन्होंने कभी हमारे साथ बुरा व्यवहार नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static