सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, 2150 लोगों को मिलेगी नौकरी, जानें कब और कहां लगेगा कैंप ?

5/23/2023 2:26:26 PM

नालंदाः बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। आपकों बता दें कि सिक्युरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और सिक्युरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 2150 लोगों के लिए वैकेंसी निकली है। दोनों कंपनियां नालंदा के विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर 1700 सुरक्षा जवान, 250 सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर के साथ ही 200 कैश कस्टोडियन का चयन करेंगी।

कब और कहां लगेगा शिविर?
23 मई को सिलाव प्रखंड, 24 मई चंडी प्रखंड, 25 मई को नगरनौसा प्रखंड, 26 मई को राजगीर प्रखंड, 27 मई को परवलपुर प्रखंड, 29 मई को गिरियक प्रखंड, 30 मई को हरनौत प्रखंड, 5 जून को रहुई प्रखंड, 6 जून को नूरसराय प्रखंड, 8 जून को इस्लामपुर प्रखंड, 9 जून को अस्थावां प्रखंड, 10 जून को सरमेरा प्रखंड, 11 जून को हिलसा प्रखंड, 12 जून को बेन प्रखंड, 13 जून को एकंगरसराय प्रखंड एवं 15 जून को बिहारशरीफ प्रखंड में जॉब कैंप लगाया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा 1 माह का प्रशिक्षण 
सुरक्षा जवान के लिए उम्र 21 से 30 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर, वजन 56 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। वहीं सुरक्षा सिपाही सुपरवाइजर के लिए 21 से 37 वर्ष, ऊँचाई 170 सेंटीमीटर और वजन 56 किलोग्राम होना अनिवार्य है। इच्छुक युवा तय तिथि को आकर शैक्षणिक प्रमाण पत्र व फोटो के साथ संबंधित शिविर में जाकर शामिल हो सकते हैं। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को झारखंड के गढ़वा में ट्रेनिंग एकेडमी में 1 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static