Bihar News: वोटर लिस्ट से नाम कटा तो भड़के ग्रामीण, BLO के साथ कर दिया ये कांड; जानें पूरा मामला

Sunday, Nov 02, 2025-11:17 AM (IST)

Bihar News: बिहार के जमुई से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक गांव में वोटर लिस्ट से 170 मतादाताओं के नाम काटे जाने पर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बीलओ को बंधक बनाए रखा और काटे गए मतादाताओं के नाम दोबारा वोटर लिस्ट में जोड़े जाने की मांग की। 

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि वोटर लिस्ट में 170 नाम हटाए जाने पर ग्रामीण नाराज हो गए। ग्रामीणों ने भारी बवाल किया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने धर्मपुर मध्य विद्यालय के शिक्षक एवं बीएलओ मनोज कुमार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक करीब सात घंटे बंधक बनाए रखा।

धर्मपुर मतदान केंद्र संख्या 108 पर 2024 में कुल मतदाताओं की संख्या 879 थी, जो कम होकर 749 हो गई, जिसमें 90 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इस प्रकार कुल 170 वोटरों के नाम को सूची से हटा दिया गया। वहीं बीएलओ मनोज कुमार का कहना है कि करीब 100 मतदाताओं के फॉर्म विभाग को भेजे गए थे, जिनमें से केवल 60 को ही मंजूरी मिली है, जबकि शेष 40 आवेदन विभाग ने अस्वीकृत कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें उनकी कोई कसूर नहीं है, यह विभागीय समस्या है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static