"पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल का क्राइम बुलेटिन करें जारी", उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर तीखा हमला

Saturday, Nov 16, 2024-05:37 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) अपनी बिहार यात्रा के तहत आज यानी शनिवार को पूर्णिया पहुंचे, जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो अन्ने मार्ग से अपहरण और रंगदारी वसूली जाती थी।

कुशवाहा ने कहा कि कम से कम आज प्रशासन कार्रवाई तो कर रहा है और लोग पकड़े जा रहे हैं। तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन जारी करें तो पहले अपने माता-पिता के कार्यकाल का बुलेटिन जारी करें। सांसद पप्पू यादव द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकतंत्र में विरोधियों को बयान देने का पूरा हक हैं, मगर व्यक्तिगत टिप्पणी करना कहीं से उचित नहीं हैं।

वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि झारखंड में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी। बिहार उपचुनाव में भी जीत तय हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static