VIDEO: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, 150 रुपये में मालगुजारी को मजबूर
Friday, Mar 24, 2023-02:44 PM (IST)
आरा: बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ लगातार हो रही बारिश ने हर जगह पानी ही पानी कर दिया है, जिसकी वजह से खेतों में खड़ी एवं कटी रखी फसलें खराब होने की कगार पर हैं। ऐसे में भोजपुर जिले के किसानों को भी यह चिंता सताने लगी हैं कि अगर जिले में दूसरे जिलों की तरह बारिश हुई तो हमारा क्या होगा। वहीं दूसरी तरफ भोजपुर जिले में भी थोड़ी-थोड़ी तेज हवा के साथ बारिश होने लगी है। बीते मंगलवार की रात भी तेज हवा और बिजली के साथ बारिश हुई थी, जिसकी वजह से किसान काफी चिंतित हैं।