VIDEO: ''राहुल बाबा ने छठी मैया का अपमान किया...'', लखीसराय में गरजे केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah
Thursday, Oct 30, 2025-05:14 PM (IST)
Bihar Election 2025: लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के शासन में देश नक्सलवाद मुक्त हो रहा है। आतंकवाद से मुक्त हो चुका है और भ्रष्टाचार से भी मुक्त हो चुका है। दो हजार पांच के पहले, पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था,,, सारे उद्योग, व्यापार, ट्रेडिंग बंद हो गए थे, बस एक ही धंधा चल रहा था अपहरण और फिरौती का। आपने नीतीश बाबू के हाथ में बिहार का शासन दिया, नीतीश बाबू ने जंगलराज को समाप्त कर दिया और बिहार में नए विकास की शुरुआत की। इस बार फिर NDA की सरकार बनाइए, जो नींव मोदी जी और नीतीश जी ने डाली है, उस नींव पर हमारी सरकार बड़ी इमारत खड़ी करने का काम करेगी,,,

