आम साधारण लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा केंद्रीय बजटः संजय जायसवाल

Wednesday, Feb 01, 2023-05:19 PM (IST)

पटनाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश किया। इस बजट पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट आम साधारण लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगा।

वहीं उन्होंने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनको बजट की समझ नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि आज जमीन अधिग्रहण किया गया होता तो बिहार में भी उत्तर प्रदेश की तरह तीन एक्सप्रेसवे बन जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

बता दें कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने केंद्र सरकार के बजट( Budget 2023) को मध्यम वर्गीय परिवार, किसान को फायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है। विजय सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट देश के विकास में काफी सहयोग करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static