औरंगाबाद में विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत, हत्या के मामले में जेल में था बंद

Tuesday, May 04, 2021-02:54 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर उपकारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैदी राजेंद्र सिंह हत्या के एक मामले में इस साल जनवरी माह से दाउदनगर उप कारा में बंद था। कल शाम उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे उपचार के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान विचाराधीन कैदी की मौत हो गई।

कैदी राजेंद्र सिंह जिले के गोह थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव का निवासी था। सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static