JDU विधायक ने दी सफाई, बोले- यात्रा के दौरान पेट खराब होने के कारण पहने थे Undergarments
Friday, Sep 03, 2021-01:49 PM (IST)

पटनाः जदयू विधायक गोपाल मंडल को उस समय विरोध का सामना करना पड़ा जब तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में वह अंडरगारमेंट्स में घूमते दिखे। इसके बाद से उनके खिलाफ लगातार बयानबाजी हो रही है। वहीं इस पर जदयू विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि यात्रा के दौरान पेट खराब होने के कारण मैंने केवल अंडरगारमेंट्स पहने थे।
दरअसल, गोपाल मंडल गुरुवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में पटना से नई दिल्ली जाने के दौरान अंडरगारमेंट्स में घूमते दिखाई दिए। इस घटना पर पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि साथी यात्रियों ने विधायक के व्यवहार की शिकायत की। वहीं इसके बाद आरपीएफ और टीटीई ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
वहीं गोपाल मंडल ने सफाई देते हुए कहा कि “वास्तविक में हम चड्ढी-बनियान में थे। क्योंकि जैसे ही ट्रेन में चढ़े, मेरा पेट खराब हो गया। मैं जो बोलता हूं सच बोलता हूं। झूठ में बोलता नहीं हूं। झूठ बोलने से मुझे फांसी नहीं लग जाएगा।”