पूर्व मंत्री नीरज बबलू के पास मिली करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति, चुनावी हलफनामे में आय छिपाने का आरोप
Saturday, Aug 20, 2022-12:34 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू इनकम टैक्स की रडार पर आ गए हैं। दरअसल, उनपर 2020 के विधानसभा चुनाव में दायर हलफनामे में संपत्ति से जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप है। यह बात आयकर विभाग की जांच में सामने आई है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू ने जो 2019-2020 में अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है उसमें भी इस संपत्ति को छुपाया गया है। आयकर विभाग ने जब इनके चुनावी हलफनामे में दायर आयकर रिटर्न से संबंधित जानकारी की जांच की तो पाया गया कि इन्होंने वित्तीय 2020-21 के अलावा पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में भी अपनी आय को कम करके दर्शाया है।
जांच में नीरज बबलू के पास से एक करोड़ से ज्यादा की बेहिसाब संपत्ति मिली है। मसलन वित्तीय वर्ष 2017-18 में 55 लाख 84 हजार रुपए, 2015 -16 में नौ लाख 64 हजार रुपए और 2011-12 में करीब 25 लाख रुपये की बेहिसाब अनएकाउंटेड संपत्ति पाई गई है। जब आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री से इस बेहिसाब संपत्ति का वास्तविक स्रोत पूछा तो वो इसे बताने में असमर्थ साबित हुए। वहीं अब अपनी आय छिपाने को लेकर नीरज बबलू बुरी तरह से घिर गए। उनपर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।