सड़क हादसाः तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक व्यक्ति को कुचला, खुद भी तोड़ा दम

Monday, Nov 09, 2020-12:48 PM (IST)

पटनाः बिहार में पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गारोचक गांव के निकट पुनपुन पुल पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस दुर्घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान गारोचक गांव निवासी कपिल राय (40) के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि घायल को इलाज के लिए पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static