कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा नदी में स्नान करने गए 2 भाइयों की डूबकर मौत, परिजनों में फैला मातम

Monday, Nov 30, 2020-05:15 PM (IST)

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने गए दो भाइयों की डूबकर मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में मातम फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो भाई गंगा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान छोटा भाई सौरव कुमार नदी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए बड़ा भाई गौरव आगे बढ़ा। तभी दोनों की डूबकर मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने काफी खोजबीन के बाद दोनों भाइयों का शव नदी से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static