पोखर में डूबकर जुड़वा भाई-बहन की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Thursday, Oct 15, 2020-03:35 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में पोखर में डूबने से जुड़वा भाई-बहन की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने गुरुवार को बताया कि पचगछिया गांव निवासी नेवल मंडल के जुड़वां पुत्र बटेश कुमार (09 और पुत्री गूंजा कुमारी (09) बुधवार की रात जलावन की लकड़ी लेकर घर लौट रही थी, तभी रास्ते में पोखर के समीप से गुजरने के दौरान अचानक दोनों पैर फिसल जाने से पोखर मे गिर गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों का शव पोखर से बाहर निकाला। अखिलेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि मुहैया कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static