करोड़ों रुपए लूटने वाले अमीरों की सम्पत्ति जब्त कर बैंकों को सौंपना NDA की बड़ी सफलताः सुशील

6/24/2021 11:42:12 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र की पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के कार्यकाल में धोखाधड़ी से बैंकों के करोड़ों रुपए लूटने वाले विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी की सम्पत्ति जब्त कर 9,371 करोड़ की राशि बैंकों को सौंपना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बड़ी उपलब्धि है।

सुशील मोदी ने बुधवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि बिहार में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की भी करोड़ों रुपए की 50 से ज्यादा सम्पत्तियां जब्त की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अब आर्थिक अपराध करने वाला कोई व्यक्ति बच नहीं पाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा हो।

भाजपा सांसद ने कहा कि बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागने वाले मेहुल और नीरव संबंधित देशों की जेल में हैं। माल्या भारत प्रत्यर्पण के विरुद्ध लंदन हाईकोर्ट में मुकदमा हार गया है। उसे फैसले के खिलाफ सुप्रीमकोर्ट में याचिका दायर करने की अनुमति नहीं मिली। बिहार में चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद और मनीलांड्रिंग के मामले में अभियुक्त राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव जमानत पर हैं। किसी को दोषमुक्त नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि राजद नेतृत्व में जरा भी लोकलज्जा होती, तो तीनों नेता बाइज्जत बरी होने तक राजनीति से दूर रहते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static