डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग
Tuesday, Jan 21, 2025-06:11 PM (IST)
पटना: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना जिले में संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों के प्राइमरी शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण कार्यालय, पटना के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, गायघाट, पटना में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के तीनों डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालयों –
1. डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, गायघाट
2. डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, पिपलांवा
3. डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय, पुनपुन के प्राइमरी शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को पढ़ने और पढ़ाने के इनोवेटिव एवं क्रिएटिव मैथड्स की जानकारी देना था, जिससे वे विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से शिक्षित कर सकें। प्रशिक्षण में आधुनिक शिक्षण तकनीकों, छात्रों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों, और समग्र शिक्षा प्रणाली को प्रभावी बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने शिक्षकों को अपने अनुभव और सुझाव साझा करते हुए, शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग और रचनात्मक शिक्षण पद्धतियों के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर विभाग के अधिकारियों ने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल शिक्षकों की दक्षता बढ़ाते हैं, बल्कि छात्रों के शैक्षणिक और नैतिक विकास में भी सहायक होते हैं।