भागलपुर में दर्दनाक हादसा, ससुराल जा रहे युवक को यूं खींच ले गई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Saturday, Oct 04, 2025-04:48 PM (IST)

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक युवक बाइक से अपने ससुराल जा रहा था। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना नवादा थाना क्षेत्र के मुरादपुर चौक के पास की है। मृतक की पहचान किरानी हरिजन के पुत्र पारो कुमार (25) के तौर पर हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पारो कुमार ससुराल जाने के लिए बाइक से निकले थे। देर होने पर पत्नी ने जब फोन किया तो किसी और ने कॉल रिसीव किया और सड़क हादसे की जानकारी दी।
हादसे की खबर सुनते ही पत्नी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पति को अस्पताल भेज दिया गया था। वहां पहुंचने पर पता चला कि डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की शादी छह साल पहले हुई थी और उसकी पांच साल की एक बेटी है।