Road Accident: ट्रैक्टर को अनियंत्रित पिकअप वैन ने पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल

Tuesday, Sep 19, 2023-10:31 AM (IST)

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले में भभुआ थाना क्षेत्र के सारंगपुर मोड़ के निकट एक ट्रैक्टर को पीछे से एक पिकअप वैन के ठोकर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।        

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ट्रैक्टर में पीछे से एक पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे गिर गया। ट्रैक्टर पर सवार मोकरी ग्राम निवासी विनोद गोंड (40) गिरकर पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो सवार घायल हो गए।        

सूत्रों ने बताया कि घायलों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है। वे खतरे से बाहर बताए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और ट्रैक्टर और पिकअप दोनों को जब्त कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static