टिकटॉक फेम इस बिहारी गर्ल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, साउथ फिल्मों के सुपरस्टार के साथ करेंगी काम

Thursday, Apr 15, 2021-06:20 PM (IST)

 

सहरसाः टिकटॉक स्टार के रूप में पहचान बनाने वाली बिहारी गर्ल संचिता बसु ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ एक फिल्म प्रोजेक्ट में काम करने जा रही हैं। फिलहाल, सहरसा के एक छोटे से गांव की संचिता माऊंट कार्मेल स्कूल, भागलपुर में 10वीं की छात्रा हैं।

संचिता बसु साउथ फिल्म से अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत मुख्य अभिनेत्री के रूप में कर रही है। बिहारी गर्ल ने साउथ फिल्म के साथ कुछ प्रोजेक्ट भी साइन किए हैं, जो हैदराबाद और मुंबई में शूट होंगे। मुंबई में भी कुछ गाने की शूटिंग करनी है। साथ ही उन्हें साउथ सीरियल में भी काम मिला है। संचिता ने बताया कि...कोरोना के लिए फिर से उड़ना है.. शीर्षक से आए गीत में भी उसने अभिनय किया है।

बता दें कि इंटरनेट पर धमाल मचा रही संचिता बसु ने पहले तो टिकटॉक स्टार के रूप में अपना नाम कमाय। इसके बाद उसने स्नेक एप पर सिंगिंग और डांस के क्षेत्र में 11 मिलियन फॉलोवर्स बनाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static