गया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ 3 युवकों को किया गिरफ्तार

Friday, Jan 06, 2023-04:45 PM (IST)

गया: बिहार में गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को भारी मात्रा में शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। 

मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने यहां बताया कि इमामगंज मोड़ एवं भदया मोड़ के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी क्रम में डोभी समेकित जांच चौकी पर तीन बाइक सवार को रोककर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उनके पास से 48 बोतल विदेशी शराब, 20 केन बीयर, चुलाई शराब और महुआ फूल बरामद किया गया। 

प्रेम प्रकाश ने बताया गिरफ्तार युवकों की पहचान धर्मेंद्र कुमार, अभिराम कुमार एवं सुजीत कुमार के रूप में की गई है। धर्मेंद्र कुमार झारखंड के चैनपुर प्रतापपुर का रहने वाला है, जबकि अभिराम कुमार कोल्हवा मोहनपुर तथा सुजीत कुमार लालगंज मोहनपुर का निवासी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static