छपरा में 3 शिक्षकों पर गिरी गाज! आचार संहिता उल्लंघन मामले में निलंबित, विभागीय कारवाई शुरू
Monday, Oct 27, 2025-04:13 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई करते हुए सारण जिले के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
जिला प्रशासन ने जांच में दोषी पाए जाने पर तीनों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। सारण के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में कार्यरत विशिष्ट शिक्षक प्रियंका कुमारी और मध्य विद्यालय, रतनपुरा, छपरा के एक शिक्षक के खिलाफ परिवाद पत्र प्राप्त हुआ था। आरोप था कि दोनों शिक्षकों ने एक निजी टेलीविज़न चैनल की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘कौन बनेगा मुख्यमंत्री' में भाग लिया था। जांच में यह आरोप सत्य पाया गया, जिसके बाद दोनों शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।
इसके अलावा, जलालपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया के पंचायत शिक्षक चंद्रमोहन कुमार सिंह के खिलाफ भी परिवाद पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें उन पर किसी विशेष प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करने का आरोप लगा था। जांच में आरोप प्रमाणित होने पर उन्हें भी निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी सेवक के रूप में शिक्षकों को पूर्ण राजनीतिक तटस्थता बनाए रखनी चाहिए और चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि या पक्षधरता को गंभीर उल्लंघन माना जाएगा।

