VIDEO: बैंक में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग समेत 3 धराये... CCTV में कैद पूरी वारदात
Friday, Sep 26, 2025-03:21 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय पुलिस ने बिहार ग्रामीण बैंक की बागडोव शाखा में चोरी का प्रयास करने वाले दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपियों ने बैंक के लॉकर तोड़ने का प्रयास किया था। घटना की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उनके पास से बैंक का CCTV मॉनिटर, चोरी का लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया..