अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई कार, एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत, चालक जख्मी

Friday, Mar 11, 2022-10:49 AM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि कार चालक जख्मी हो गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कोढ़ा थाना अंतर्गत गोंदवाड़ा गांव की है। कोढ़ा थाना प्रभारी रूपक रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुए इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सदानंद पोद्दार (62), सरोज पोद्दार (45) और रेणु पोद्दार (35) के तौर पर की गई है। ये तीनों वर्तमान में पूर्णिया जिले के कोठरबाड़ी में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में जख्मी कार चालक गंगानन्द पोद्दार को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static