भोजपुरः पानी भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातम

6/12/2021 12:28:10 PM

आराः बिहार में भोजपुर जिला के हसनबाजार आउटपोस्ट (ओपी) के पचमा रेलवे क्रासिंग के समीप पानी से भरे एक गड्ढे में डूबकर शुक्रवार शाम तीन बच्चियों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, कातर गांव की बच्चियां बकरी चरा रही थी, वहीं पचमा रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे लाइन के कार्य के लिए कुछ दिनों पूर्व गड्ढा खोदा गया था जिसमें बारिश होने की वजह से पानी भर गया था। इसी दौरान एक बकरी गड्ढे में चली गई और उसे निकालने के लिए जब एक बच्ची गड्ढे में उतरी तो वह डूबने लगी। उसे बचाने के लिए अन्य बच्चियां भी गड्ढे में उतर गईं।

इसके कारण सुनैनी कुमारी (14 वर्ष), रजिया खातून (11 वर्ष), नरगीस खातून (13वर्ष) की डूबकर मौत हो गई, जबकि चौथी बच्ची अंजूम खातून (9 वर्ष) को स्थानीय लोगों ने शोर सुनने के बाद बचा लिया। सूत्रों ने बताया कि अंजूम खातून को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम फैल गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static