बीमा भारती का लेशी सिंह पर आरोप- जो उनका विरोध करता है, उसकी करवा देती हैं हत्या, CM को भी दी धमकी

Thursday, Aug 18, 2022-01:33 PM (IST)

 

पटनाः जदयू विधायक बीमा भारती ने कहा कि मैं केवल जदयू विधायक लेशी सिंह से परेशान हूं कि उन्हें हमेशा कैबिनेट में चुना जाता है। सीएम उसमें क्या देखते हैं? उन्होंने कहा कि विरोध करने वालों का मंत्री लेशी सिंह हत्या करवाती हैं।

बीमा भारती ने कहा कि मंत्री लेशी सिंह अपने क्षेत्र की घटनाओं में बार-बार शामिल होती है। पार्टी को बदनाम करता है। हमारी बात क्यों नहीं सुनी जाती? क्या इसलिए कि हम पिछड़ी जाति से हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देते हुए कहा कि सीएम मंत्री लेशी सिंह से इस्तीफा लें नहीं तो वह इस्तीफा दे देंगी।

वहीं जदयू विधायक ने कहा कि मेरे विरुद्ध लेसी सिंह लगातार षड्यंत्र रची रही हैं। मेरी बेटी जिला परिषद में चुनाव में खड़ी थी तो, लेशी सिंह और उनके पुत्र ने मिलकर मेरी बेटी को 3 वोट से हरवा दिया। मुझे मंत्री नहीं बनाया, इसका दुख नहीं है। उसे मंत्री बनाया है, इसका मुझे दुख है। पार्टी में और भी महिला विधायक हैं, जिन्हें मंत्री बनाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static