"शराबकांड में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा", विजय चौधरी बोले- विपक्षी दलों को इस पर राजनीति छोड़...
Sunday, Oct 20, 2024-04:28 PM (IST)
समस्तीपुर: बिहार के जल संसाधन मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने आज कहा कि सिवान और छपरा में हुई शराब कांड में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा।
चौधरी ने रविवार को समस्तीपुर शहर के आदर्श नगर में प्रसिद्ध चिकित्सक डा. महेंद्र प्रसाद शर्मा की मूर्ति के अनावरण समारोह के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब कांड की घटना का स्वयं संज्ञान लिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सीवान एवं छपरा में हुई शराब कांड में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह अधिकारी हीं क्यों न हो। विपक्षी दलों को इस घटना पर राजनीति छोड़ समाज में शराब नहीं पीने का संदेश देना चाहिए।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा निकाले गए हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर टिप्पणी करते हुए चौधरी ने कहा कि हमलोग विकास की बात करते है और विकास के मुद्दों को आगे रखते है। इस मौके पर समस्तीपुर की सांसद शाम्भवी चौधरी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद तरूण चौधरी समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।