हंगामे के साथ शुरू हुआ बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र , विपक्षी पार्टियों ने जमकर किया प्रदर्शन
Tuesday, Dec 13, 2022-12:08 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सत्र की शुरुआत से पहले भाकपा माले ने विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया।
भाकपा माले का यह प्रदर्शन बीजेपी और केन्द्र सरकार के खिलाफ किया गया। माले विधायकों ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण समाप्त करना चाहती हैं। इनकी मांग है कि आर्थिक तौर पर जो 10% आरक्षण सरकार दे रही है, उसको रद्द किया जाए और सुप्रीम कोर्ट में जजों की बहाली में भी आरक्षण दिया जाए।
वहीं सत्र शुरु होने से पहले बिहार में एआईएमआईएम के इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान ने भी अपने क्षेत्र में खाड़ी और रसौली पूल निर्माण को लेकर आवाज़ उठाई।