कोसी नदी के कटाव से त्राहिमाम कर रहे हैं गांव के लोग, सरकार और प्रशासन से लगा रहे हैं मदद की गुहार
Sunday, Mar 02, 2025-04:00 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर जिले में अभी से कोसी नदी का कटाव भयावह रूप लेता जा रहा है। नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के तहत जहांगीरपुर बैसी गांव में कटावरोधी कार्य पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। कोसी नदी के कटाव को देखकर गांव के लोग दहशत में हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की आंखें अभी भी बंद हैं। पिछले साल साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया कटावरोधी काम कोसी नदी में समा चुका है। साल 2022-23 में भीषण कटाव के दौरान 50 से अधिक मकान नदी में समा गए थे। इसके बाद प्रशासन ने कटाव रोकने के लिए यहां काम कराया था, लेकिन एक साल भी नहीं बीता और तटबंध नदी के प्रवाह में बह गया....