रेलवे ट्रैक पर Reels बनाने में मशगूल थे दो दोस्त, पीछे से आई ट्रेन ने उड़ाए चिथड़े...मौके पर गई जान

Saturday, Aug 27, 2022-02:50 PM (IST)

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर वीडियो बनाना भारी पड़ गया। दरअसल, युवक ट्रैक पर रील्स बनाने में मशगूल थे। इसी दौरान पीछे से आ रही राजधानी एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में एक युवक कई टुकड़ों में कट गया, जबकि दूसरे की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बारसोई रेलवे स्टेशन के आउटर के समीप रेलवे पटरी पर रील्स बना रहे थे। उन्होंने दो रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया और तीसरा वीडियो बनाने लगे। इसी बीच पीछे से राजधानी एक्सप्रेस आई और रील्स बना रहे युवकों को रौंदते हुए आगे निकल गई। जो युवक रील्स के लिए एक्टिंग कर रहा था, उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। शरीर के लगभग एक दर्जन टुकड़े हो गए।

वहीं इस दौरान शूटिंग कर रहे एक युवक को ट्रेन की टक्कर से सिर में गंभीर चोटें आई, जिससे उसकी भी मौक पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके साथ एक और लड़का मौजूद था, जो बचकर भाग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static