बिहार में फिर बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, CM नीतीश बोले- राज्य में निरंतर करा रहे टेस्ट...सभी सतर्क रहिए
Friday, Apr 07, 2023-02:55 PM (IST)

पटनाः दुनिया के कई देशों में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी दहशत फैला दी है। इसे लेकर पूरे भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है। इधर, बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पटना समेत तीन चार जिलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना को लेकर हम पूरे सतर्क हैं।
"बिहार में निरंतर करा रहे हैं टेस्ट"
सीएम ने कहा कि हफ्ते पहले तक वैक्सीनेशन हो रहा था, लेकिन अभी वैक्सीन खत्म है, केंद्र सरकार उपलब्ध करवाए। साथ ही उन्होंने कहा कि 2020 से ही बिहार सरकार सक्रिय है। बिहार में निरंतर टेस्ट करा रहे हैं। देश में जीतनी जांच हुई, उससे एक-चौथाई जांच हम राज्य में शुरू से ही करवा रहे है। अब मामले बढ़ने लगे हैं और ज्यादा मामले पटना में बढ़ रहे हैं... सभी सतर्क रहिए। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार का 8 लाख से ज्यादा है। कोरोना संक्रमण के कोई मामले सामने नहीं आने के बावजूद कोरोना की जांच लगातार होती रहती है। सभी जगहों पर कोरोना की जांच कराते रहने का हमने पहले से ही निर्देश दिया हुआ है। इधर कोरोना संक्रमण पटना समेत कई जिलों में बढने लगा है। इसको लेकर सभी को अलर्ट रहना है। बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण दो लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसको लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। सीएम ने ये उक्त बातें स्वास्थ्य समिति के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहीं।
बिहार हिंसा पर सीएम ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 48 घंटों में 34 नए कोरोना संक्रमित मिलेे हैं। पटना में सक्रंमित मरीजों की संख्या 46 पहुंच चुकी हैं। वहीं सासाराम और बिहारशरीफ में हुए दंगों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में आपस में किसी भी प्रकार का विवाद ना हो इसके लिए हमने कितना प्रयास किया है। 1-2 जगह कुछ लोगों ने झगड़ा किया तो उसपर तुरंत कब्जा किया गया। धीरे-धीरे सब पता चल जाएगा कि ये गड़बड़ किसने किया।