घमंडिया गठबंधन ने सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाई कमेटीः सम्राट चौधरी
Saturday, Sep 02, 2023-05:28 PM (IST)

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) ने जो कमेटी बनाई है, वह सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाई गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन 13 लोगों की कमेटी बनी हैं, उसमें स्पष्ट दिखता है, चाहे वह तेजस्वी यादव हो, हेमंत सोरेन हो या देश के अन्य राज्यों से जो भी लोग हो, इसमें सिर्फ यही दिखता है कि परिवारवाद को बचाने या भ्रष्टाचारियों को बचाने का ही काम किया जा रहा हैं।
बता दें कि मुंबई में आयोजित 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए। 31 अगस्त और 1 सितंबर, दो दिन चली इंडिया अलायंस की मीटिंग में सभी दलों ने सीट-बंटवारे समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। वहीं बैठक में कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन भी किया गया। कमेटी में तमाम 28 विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।